नवाबगंज।रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हथिगहां में भाजपा नेता व सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को ध्यानपूर्वक सुना व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई इस इस अवसर कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता उमेश तिवारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक कुशल राजनीतिज्ञ मानवता वाद विचारधारा के प्रस्तावक भारतीय जनता पार्टी के अग्रदूत व भारतीय जन संघ राजनीतिक दल के नेता व सरल व्यक्तिगत के धनी महापुरुष थे उनकी कुर्बानी देश हमेशा याद रखेगा उनकी जयंती पर हम उन्हें नमन करते हैं।संजय केशरी,अमित जयसवाल,गुड्डू राजा,मनीष जयसवाल, शिवा मौर्या,सुरेन्द्र मौर्या, अमर कुमार मौर्या, गुलाब मौर्या, राहुल मौर्या, मोन्टी ठाकुर, सोनू मौर्या,अमित पांडेय, गुलाब मौर्या, रितेश मिश्रा,अरविन्द मौर्या,राकेश यादव,लाल चन्द्र मौर्या, रोहित मौर्या,जय प्रकाश मौर्या,कल्लू आदि मौजूद रहे।