बरेली। बरेली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार और उनके भतीजे को लुटेरा बताने का उत्तेजक भाषण देकर बहेड़ी के सपा के स्टार प्रचारक व बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान फंस गए है। सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन की नामांकन सभा मे दिए भाषण के वीडियो को आधार बनाकर भाजपा के कार्यकर्ता ने कोतवाली मे अताउर्रहमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना देवरनियां के गांव रहपुरा गनीमत निवासी जितेंद्र कुमार भाजपा कार्यकर्ता है। जितेंद्र के मुताबिक 16 अप्रैल को सपा के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन का नामांकन था। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र पर हुई सभा में अताउर्रहमान ने सार्वजनिक रूप से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार और उनके भतीजे को लुटेरा बताया था। अताउर्रहमान ने कहा था कि भाजपा नेताओं की अक्ल पर पत्थर पड़ गए है जो लुटेरों को टिकट दे दिया है। ये जमीनों पर कब्जा करते है। भाषण में हिंदू मुस्लिम सभी वर्गों का इनसे परेशान होने का जिक्र कर कहा कि यह लोग व्यापारियों से फोन पर रुपये मांगेंगे। अताउर्रहमान ने कहा था कि मैंने इन्हें बहेड़ी से हराकर भगा दिया है। उम्मीद जताई कि आप लोग भी ऐसा ही करेंगे। आरोप है कि अताउर्रहमान ने वैमनस्यता बढ़ाने और तनाव फैलाने वाली बातें कही हैं। भाजपा प्रत्याशी और उनके भतीजे पर श्मशान और कब्रिस्तान पर कब्जे जैसे गंभीर आरोप लगाए है। इससे संबंधित वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो मे अताउर्रहमान के बयान पर सपा कार्यकर्ता तालियां बजा रहे हैं। जितेंद्र की तहरीर पर सपा विधायक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसएसपी सुशील घुले ने बताया कि फिलहाल तहरीर के आधार पर रिपोर्ट लिखी गई है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव