पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भाजपाइयों ने परखी व्यवस्था, पुलिस अधिकारी भी रहे

बरेली। शहर मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो 26 अप्रैल होने जा रहा है। यह रोड शो स्वयंवर बारात घर से शुरू होकर शहीद पकंज अरोड़ा चौक तक होगा। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। वही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने भी शनिवार को रोड शो होने वाले स्थान पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान किस तरह से व्यवस्था को देखना है। इस पर चर्चा भी की गई। इस दौरान महापौर उमेश गौतम, वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे। उनके साथ आईजी डॉ राकेश कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने भी जगह का निरीक्षण किया। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो बरेली लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार और आंवला भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप को मजबूती प्रदान करेगा। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, वरिष्ठ नेता अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट, सभासद सतीश कातिब, नन्हे लाल गंगवार, राम कृष्ण शुक्ला, विष्णु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।