मीरजापुर- स्थानीय क्षेत्र के विकास खण्ड पटेहरा कला में शासन द्वारा मिल रहें सूखा राहत पैकेज में अधिकारियों द्वारा सिर्फ 53 गांव को चयनित कर सूखा राहत पैकेज बांटा जा रहा है जबकि विकास खण्ड में कुल 140 गांव है जिसमें 87 गांव के गरीबों को सूखा राहत पैकेज से वंचित कर दिया गया है।वही छूटे वंचित गरीब स्थानीय सांसद,विधायक व जिलाधिकारी व तहसील एवं ब्लाक अधिकारियों से गुहार लगा चुके किन्तु किसी का भी इन छूटे गांव के गरीबों के प्रति ध्यान नहीं जा सका जिससे क्षेत्र के गरीब अन्त्योदय कार्ड धारक भूखमरी के कगार पर पहुँच चुके है।विकास खण्ड के वंचित अन्त्योदय कार्ड धारकों के गुहार पर भाजपा नेता संतोष तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि सरकार द्वारा बांटी जा रही सूखा राहत पैकेज में गरीबों के साथ कतिपय अधिकारी व कर्मचारी अन्याय कर रहें है जिससे गरीब इस सरकार में अपने आपको ठगा महसूस कर रहें हैं।जनसंदेश अखबार से बातचीत पर भाजपा नेता संतोष तिवारी ने बताया कि कतिपय अधिकारियों के लापरवाही का शिकार क्षेत्र की गरीब जनता बनती जा रहा ही जिससे विकास खण्ड क्षेत्र के 87 गांव के गरीब अन्त्योदय कार्ड धारक शासन के योजनाओं से वंचित रह गये है जबकि शासन की मंशा है कि हर गरीब तक सरकार द्वारा चलाये जा रहें योजनाओं का लाभ मिलें किन्तु निचले स्तर के अधिकारी व कर्मचारी गरीबों को शासन के योजनाओं से वंचित कर गरीबों के साथ अन्याय करते जा रहें है जिसको कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।श्री तिवारी ने बताया कि यह सरकार गरीबों की है और गरीबों के साथ अन्याय करने वाले जनपद अथवा तहसील के लापरवाह अधिकारियों अथवा कर्मचारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है यदि जरूरत पड़ी तो प्रदेश के मुखिया योगिआदित्यनाथ से मिलकर शिकायत किया जायेगा।वही भाजपा नेता के पत्र से क्षेत्र के छूटे अन्त्योदय कार्ड धारकों में आस जगी है कि शायद मुख्यमंत्री गरीबों के दर्द को समझते हुये शासन की योजनाओं का लाभ छूटे अन्त्योदय कार्ड धारकों को भी दें जिससे गरीब जनता भुखमरी के शिकार से बच सके।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट