हमीरपुर- सदर विधानसभा 228 के भाजपा प्रत्याशी डॉ मनोज प्रजापति के समर्थन में सुमेरपुर स्थित गायत्री तपोभूमि स्थल पहुँचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ! उन्होंने स्वामी रोटी राम महाराज की समाधि पर मत्था टेक कर चढ़ाये पुष्प! इसके पश्चात उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ मनोज प्रजापति के पक्ष में जनता से 20 फरवरी को वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि डॉ मनोज प्रजापति को भारी बहुमत से गीता का लखनऊ भेजने का संकल्प लेकर जाएं सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता! उन्होंने कहा कि भरोसा है कि आपके क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ मनोज प्रजापति क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों को सम्मान मिलेगा महिलाओं को सम्मान मिलेगा और बेटियों को सम्मान मिलेगा! उन्होंने कहा कि पहले बुंदेलखंड में खनन माफिया एवं भू माफिया हावी थे! लेकिन जब से भाजपा सरकार बनी खनन माफिया भू माफियाओ पर शक्ति से चला बुलडोजर उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी में ऐसे ही चलती रहेगी! उन्होंने अंतिम डकैत गौरी यादव का नाम लेते हुए इसको मारने के उपरांत कोई शिकायत नहीं बचा और हमारी बहन बेटियां सुरक्षित विद्यालयों पर पढ़ने जाती हैं! उन्होंने कहा कि अर्जुन सहायक परियोजना से प्रत्येक गांव में घर घर जल पहुंचाने का कार्य करेंगे! जिसके लिए गांव गांव नमामि गंगे योजना के तहत पाइप डलने का कार शुरू हो गया है! उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे पर इतने कारखाने लगा देंगे कि बुंदेलखंड के नौजवानों को काम के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! बुंदेलखंड के जवानों को पूर्ण रूप से रोजगार मिलेगा!
भाजपा के समर्थन में भारी संख्या में उमड़ा जनसैलाब: भाजपा प्रत्याशी डॉ मनोज प्रजापति के समर्थन में की जनसभा
