वाराणसी- सेवापुरी विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व एम0एल सी0 एवं वाराणसी संसदीय क्षेत्र के संयोजक मा0लक्ष्मण आचार्य जी ने अपने कोटे से माँ कालीका धाम मन्दिर के पिछले गेट से बाबतपुर कपसेठी रोड(हरिभानपुर)गेट के पास तक लम्बाई400 मीटर लागत 13लाख 95हजार रूपये से इंटरलाकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किये और माँ काली के दरबार मे मत्था टेका।तदोपरांत कालिका बाजार मे पायलट विंगकमाण्डर अभिनंदन के रिहाई की खुशी मे मा0 लक्ष्मण आचार्य जी के नेत्तृत्व मे जुलूस निकाला गया ।जुलूस में भारत माता की जय,अभिनंदन का अभिनंदन है,व वंदेमातरम के जय घोष के साथ एक दुसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया।जिसमें प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नागेन्द्र रघुवंशी(मुन्ना),भोला मिश्रा,प्रेम नारायण पटेल,सुरेश सिंह,ठाकुर संतोष सिंह,मुनिल सिंह,दिलीप सिंह,अभिषेक दुबे,रिषी सिंह,संजय सोनकर,दिपक प्रधान,अजित सिंह,सोनू मिश्रा,सुनील बिन्द,राजबहादुर सिंह आदि लोग भाग लिए।
रिपोर्ट-:चंद्रभान सिंह कपसेठी वाराणसी