निर्वतमान एसडीएम समेत तीन कर्मचारियों की हुई विदाई

*पीड़ा दायक होता है स्थानांतरण– एसडीएम

वाराणसी/पिंडरा- निर्वतमान एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव ने कहाकि सरकारी सेवक एक न एक दिन अपने कार्य स्थल से स्थानांतरित होता है ,लेकिन कार्य स्थल की स्मृति शेष उसके दिल मे रह जाती है। विदाई एक पीड़ा देने वाला पल होता है।
उक्त बातें शुक्रवार को तहसील पिंडरा के सभागार में आयोजित विदाई व सेवानिवृत्त समारोह के दौरान कही। अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि काशी में सेवा करना एक सुखद अनुभव रहा है।लोगों के स्नेह व सहयोग हमेशा याद रहेगा। विदाई समारोह के बाद तीन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान एसडीएम डॉ एन एन यादव, सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार कानूनगो मुस्तकीम अहमद, सहायक रजिस्ट्रार चिंतामणि, लेखपाल कैलाश नाथ यादव को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व धार्मिक पुस्तक भेंट की गई। वही एसडीएम को स्वर्ण की भगवान शिव की मूर्ति व अंगूठी भेंट की गई।
समारोह की अध्यक्षता तहसीलदार शशिकांतमणि संचालन पूर्व तहसील अध्यक्ष लेखपाल संघ के मुरारी मिश्रा व स्वागत संघ के मंत्री सुरेन्द्र मौर्य व धन्यवाद संघ के अध्यक्ष गिरीश सिंह ने दिया।
इस दौरान नायब तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, श्रीप्रकाश मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, धर्मेंद्र वर्मा,आशिष शर्मा,राजेश कुमार, कपीश तिवारी, शिवमूरत राम,प्रदीप कुमार, बार के पूर्व महामन्त्री एड रामभरत यादव, नीरज तिवारी, मिथलेश, राकेश,संतोष, शिवम, रामबहाल, श्री प्रकाश वर्मा समेत तहसील के अधिकारी, कर्मचारी व लेखपाल उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।