सहारनपुर/नागल- सुप्रीम कोर्ट एवं केंद्र सरकार जहां तालाब, पोखर व जोहडो को कब्जा मुक्त कराने हेतु एक अभियान चलाए हुए हैं वही क्षेत्र के भलस्वा ईशापुर गांव में दबंग परिवारों ने गांव किनारे स्थित एक जोहड़ में कई दर्जन ट्रालियों से मिट्टी का भराव कर उस पर अपना कब्जा जमा लिया गांव के प्रधान ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी पर भी की परंतु पुलिस मूकदर्शक बनी रही गांव में घुसते ही मुस्लिम आबादी में मौजूद चोर को गांव के दो दबंग परिवारों ने कई ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी का भराव करते हुए रातोंरात करीब 400 गज जमीन पर कब्जा जमा लिया
बताते हैं कि गांव के प्रधान ने उक्त लोगों को ऐसा करने से रोका तो वे नहीं माने जिस पर गांव के प्रधान प्रतिनिधि राकेश पुंडीर ने इसकी शिकायत चौकी इंचार्ज से की लेकिन पुलिस ने मौके पर जाकर जांच करने की जहमत नहीं उठाई ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है कि कई वर्षों पूर्व जोरों पर कब्जा जमाए लोगों को हटाया जा रहा है परंतु जो लोग जोहड पर कब्जा जमाने को खुलेआम भराव कर रहे हैं उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
-सुनील चौधरी, सहारनपुर