भदोही- लगभग एक वर्ष से ठप पड़े भदोही मिर्जापुर फोर लेने मार्ग के चलते भदोही से औराई तक की सड़क की भयावह स्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी ने निर्णायक लड़ाई का आगाज कर दिया है। इस संबंध में सपा जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीकी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 30 दिन के अंदर उक्त मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी इसके लिए खुलकर सड़क पर उतरने का काम करेगी। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि भदोही से विन्ध्याचल मिर्जापुर फोर लेन मार्ग की स्वीकृति पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देने के साथ ही धन अवमुक्त कर कार्य भी आरंभ कराने का काम किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने अपनी दूषित राजनैतिक मानसिकता के चलते निर्माण कार्य को ठप करा कर एक घिनौना काम किया है। कहा कि भदोही से औराई तक के बीच सड़क पर एक नहीं बल्कि पूरी सड़क ही गड्ढा में जिस तरह से बनी हुई है, इसके चलते आये दिन हादसे हो रहे हैं। इसमें अब तक दर्जनों लोगों की मौत भी हो चुकी है। कहा कि यह वह मार्ग है जिससे लोग विभिन्न प्रांतों को जाने के साथ ही मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन पूजन को भी जाते हैं। ऐसे में सड़क की दुर्दशा को लेकर सरकार और यहां के सांसद व विधायक का मौन धारण उनकी नाकामी का परिचय दे रहा है। कहा कि प्रदेश और केंद्र में धर्म को मानने वाली और धर्म का नारा देने वाली सरकार चल रही है। इसके बावजूद भी एक आध्यात्मिक मार्ग से जुड़े इस सड़क पर सरकार की लापरवाही उनके झूठे दावे व नारे का उजागर कर रही है। कहा कि सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़क का नारा दिया था। वहीं इस सड़क को देखकर सरकार का नारा पूरी तरह से खोखला दिखायी दे रहा है। श्री सिद्दीकी ने कहा कि आने वाले समय में गुप्त नवरात्र की भी शुरूआत होने वाला है। नवरात्र के समय भारी तादाद में श्रद्वालु इसी मार्ग से होकर जाते हैं। उनके आस्था का सम्मान भी यह सरकार नहीं कर पा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को चेतवानी देते हुए कहा कि अगले 20 दिन के अंदर सड़क पर निर्माण कार्य नहींं हुआ तो समाजवादी कार्यकर्ता आंदोलन के लिए सड़क पर उतर जायेंगे। जिसकी सारी जिमेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। कहा कि पूरे प्रदेश में विकास का कार्य इस सरकार में ठप हो गया है। जनता परेशान है, वहीं विधायक व सांसद से लेकर सत्ता में बैठे लोग झूठी वाहवाही में मस्त है। कहा कि जल्द ही इसको लेकर एक बैठक के माध्यम से जन आंदोलन की रूप रेखा बनाई जायेगी।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी
भदोही औराई मार्ग को लेकर सड़क पर उतरेगी सपा : आरिफ
