बिहार/मझौलिया – पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रामपुरवा महानवा पंचायत के वार्ड नम्बर 6 स्थित रामजानकी बड़ा मंदिर के शिवालय में दूध पी रही नंदी बैल की मूर्ति को देखने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। भगवान भोले की सवारी नंदी को दूध पिलाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। मामला थोड़ा आश्चर्यजनक है लेकिन आस्था ऐसी है की शिवलिंग के इर्द-गिर्द श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है। यह खबर मिट्टी के तेल के तरह फैली कि भगवान शिव के वाहन नंदी की प्रतिमा दूध और पानी पी रही है । महिला और पुरुष प्रतिमा को दूध पिलाने को पहुंच रहे हैं। कोई कटोरी तो कोई गिलास एवं चम्मच से पिला रहे है । एक तो सावन की महीना तू दूसरा अद्भुत नजारा लोग भागे दौड़े मंदिर में पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि लोगों को विश्वास था कि देवों का देव महादेव का सवारी नंदी दूध पी रहा है। दूध या पानी सब मुँह तक पहुचते ही सुख जाता हैं।ग्रामीणों ने पूरे भरोसे से कहा कि नंदी दूध पानी पी रहे है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट