हरहुआ/वाराणसी-प्रादेशिक विकास सेवा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आह्वान पर गुरुवार को विकास खंड हरहुआ में समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज शासकीय कार्य से विरत रह कर विरोध प्रदर्शन किया । हरहुआ ब्लाक कर्मचारियों ने कलमबंद हड़ताल की और दोषी एडीएम के विरुद्ध कार्रवाई होने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया। इसके फलस्वरूप आज ब्लाक में सामान्य कामकाज पूरी तरह ठप रहा । ज्ञातव्य हो कि आजमगढ़ जनपद में एडीएम प्रशासन द्वारा खंड विकास अधिकारी मुहम्मदपुर,आजमगढ़ से की गयी अभद्रता के कारण पीडीएस संवर्ग काफी आक्रोश में हैं ।
विरोध प्रदर्शन मे खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ,एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ,एडीओ पंचायत प्रमोद पाठक, बृजेश सिंह, अजय सिंह, हरिवंश सिंह, सीताराम,राजेश सिंह, हिना पांडेय, सुनिधि, बीना सोनकर, मिथिलेश श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव चंद्रभान सिंह इत्यादि शामिल रहे।
-मनीष मिश्रा बड़ागाँव
ब्लाक कर्मचारियों ने किया कार्य का बहिष्कार
