*शिकायत मिलने पर चण्डीगढ़ से पहुंचे कंपनी के वकील ने आरोपी को पुलिस की मदद से कराया गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर- जनपद मुज़फ्फरनगर में ग्राहकों की आँखों में धूल झोंक कर खुले आम बेचे जा रहे थे ब्रांडेड कंपनियों जैसे उषा , ओरिएंट,कर्मटन, आदि कंपनियों के नकली पंखे ।जिसकी सूचना पर चण्डीगढ़ से पहुंचे कंपनी के वकील ने जनपद मु नगर की थाना शहर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर रुड़की रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर छापेमारी की ।जहां से भारी संख्यां में विभिन्न कंपनियों के हजारों रुपयों के नकली फैन(पंखें ) बरामद करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।
कंपनी के वकील ने जानकारी देते हुए बताया की कंपनी की शिकायत पर जनपद मु नगर की थाना शहर कोतवाली पुलिस की मदद से रुड़की रोड पर स्थित एक दुकान से छापेमारी की गई है जिसमे काफी सारा सामान बरामद किया है साथ ही एक आरोपी साजिद को भी हिरासत में ले लिया गया है जिसके खिलाफ सम्बंधित मामले में कार्यवाही करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है ।।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह