लखीमपुर खीरी – पांच दिन पहले बैंकमित्रों के साथ दिन दिहाडे हुई लूट की वारदात मे पुलिस को बडी सफलता मिली है।
लूट के खुलासे में सक्रिय पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने मुठभेड के दौरान तीन लुटेरों को दबोच लिया है जबकि तीन लुटेरे भागने मे कामयाब रहे। पुलिस के हत्थे चढे लुटेरों के पास से लूट की रकम भी बरामद हो गई है।
पुलिस लाइन के सभागार मे प्रेसवार्ता करते पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने बताया कि बीती 31 अक्टूबर को फरधान थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के पास तीन बाइको पर सवार 6 बदमाशों ने बैंकमित्र रमेश व पंकज को उस समय असलहों की नोक पर लेकर लूट लिया गया था।
जब वह दोनो सुन्दरवल स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा से करीब ढाई लाख रुपए कैश लेकर बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने एएसपी घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व मे क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर शिवकुमार यादव व फरधान इंस्पेक्टर एसएन सिंह की टीम गठित कर वारदात के खुला।
-रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी