आजमगढ़- अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल अहरौला मार्ग पर कोर्राघाटम पुर गाँव के मोड़ के पास सोमवार दिन मे लगभग एक बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक मित्र से 75 हजार रूपये व मोबाइल लूट लिये और फरार हो गये ।घटना के समय वह माहुल स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक से रूपया निकाल कर कौर्राघाटमपुर स्थित अपने केन्द्र पर जा रहा था ।जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को हुई उसके हाथ पाव फूलना शुरू हो गये और क्षेत्राधिकारी बूढनपुर रामजनम थानाध्यक्ष अहरौला मदन पटेल व चौकी प्रभारी माहुल सभाजीत सिंह मौके पर पहुँचे और जाँच पड़ताल शुरू किया। क्षेत्र के निजामपुर निवासी विजय शंकर राजभर पुत्र महेंद्र राजभर कौर्राघाटमपुर गाँव मे बैंक मित्र का कार्य करता है और वही पर एक दुकान मे अपना केन्द्र संचालित करता है। काशी गोमती ग्रामीण बैंक की माहुल स्थित शाखा से फ्रेंचाइजी होने के कारण रोजाना की भाँति वह बैंक से रूपया निकाल कर बैग मे रख कर अपनी हीरो डीलक्स बाइक से कोर्राघाटमपुर गाँव स्थित केन्द्र पर जा रहा था जैसे ही वह माहुल अहरौला मार्ग पर श्रीराम सोनकर के घर के समीप पहुँचा पीछे से आ रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके उसकी मोटरसाइकिल को रोक कर धक्का दे दिया जब विजय शंकर राजभर इस धक्के से बाईक सहित गिर गया तो एक बदमाश हेलमेट लगाये गाड़ी पर ही रहा और दूसरे ने उतर कर उसे तमँचा सटा दिया और रूपये से भरा बैग छीन लिया यही नहीँ उसकी मोबाइल और बाइक की चाभी भी छीन ली और अहरौला की तरफ़ फरार हो गये। जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को हुई क्षेत्राधिकारी बूढनपुर राम जनम, थानाध्यक्ष अहरौला मदन पटेल व चौकी प्रभारी माहुल सभाजीत सिंह तथा एस ओ जी टीम सहित भारी संख्या मे पुलिस बल मौके पर पहुँचा और घटना के सम्बन्ध मे आस पास के लोगों सहित पीडित से भी जानकारी लेना शुरू किया। इसके बाद माहुल स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा मे पहुँच कर सीसीटीवी फुटेज से घटना के सम्बन्ध मे सुराग लगाने का प्रयास किया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़