अमेठी: तिलोई तहसील के शाहमऊ ग्राम सभा में शासन के आकड़ो के अनुसार 46 हैण्ड पम्प लगे है । और हकीकत ये है कि आधे से ज्यादा हैन्ड पम्प जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे है, जिनसे पानी नहीं निकल रहा है, पर अधिकतर हैण्ड पम्प 10 वर्ष पूर्व लगाये गये हैं जिनकी मशीनरी जंग लगने के कारण स्थिति ख़राब हो चुकी है।
जिन्हें रिबोर तक नही कराया जा सका, ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को कई बार आला अधिकारियों को बताया गया सर्वे तक कराने की मांग ग्राम सभा के निवासियों द्ववारा की गयी परन्तु प्रशासन कुम्भकर्णी नींद सो रहा है। इस तरह के भीषण गर्मी मे लोग पानी के लिए तरस रहे यही नही अधिक्तर घरो मे खारा पानी की वजह से लोग पानी के लिये, काफी दूर तक का सहारा लेते है!
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी