पूंछ (झांसी) पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीपुरा निवासी बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीl घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचीl
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पूंछ क्षेत्र अंतर्गत काशीपुरा निवासी मोहन सविता की पुत्री अंजनी 22 वर्ष ने घर के एक कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लीl परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय मृतका घर पर अकेली थी। जबकि उसके पिताजी किसी विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए मोंठ गए हुए थे। उसकी मां ग्राम के ही एक मंदिर पर हो रही शादी में सम्मिलित होने गयी थी। घर पर उसका भाई था जिसे मृतका ने दुकान से नारियल लेने के लिए भेज दिया। एक कमरे में जाकर कमरे में रखें बोरियों के सहारे से चढ़कर दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गई। नारियल लेकर लौटे आशीष ने कमरे के फंदे पर झूलते हुए मृतका के शव को देखा। जिसे देख कर उसने तुरंत माता-पिता पिता को फोन से अवगत कराया। वही जानकारी मिलने पर मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए। बताया गया कि मृतका बीए की छात्रा है। पिछले करीब 1 माह से किसी बीमारी से ग्रसित थी। जिसका उपचार चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कियाl
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू