बीएसएनएल के चीफ को किया निर्देशित, जल्द स्थिति होगी सुचारू

उत्तराखंड/लैंसडौन- लैंसडौन पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए छावनी क्षेत्र में बीएसएनएल की खराब व्यवस्था और कर्मचारियों को न होना और ब्राड़बंड की खराब नेटवर्किंग प्रणाली को लेकर बीएसएनएल के चीफ को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द ही स्तिथि को दुरुस्त करते हुए एसडीओ को नियुक्त करते हुए कर्मियों की बहाली की जाए। जिस पर बीएसएनएल के चीफ ने जल्द ही समस्या के समाधान की बात कही।सांसद तीरथ ने पत्रकार वार्ता में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के नेतृत्व में देश में सड़क मार्गो का जाल बिछ गया है।जिसमे सड़क मार्ग लिंक रोड से जाने जाएंगे।जिसमे गुणवत्ता के तहत समय पर कार्य पूरे किए जा रहे है। मोदी जी के नेतृत्व में एक साल में ऐतिहासिक कार्य किए गए है जिनमें सड़क मार्गो का डामरीकरण,चौड़ीकरण, नेशनल हाइवे,आयुष्मान योजना के तहत देश के भविष्य को देखते हुए लंबी कार्ययोजना के तहत 50करोड लोगो को स्वास्थय लाभ ,स्वजल योजना के तहत 2022 तक हर गांव घर में पानी, जिसमे पौड़ी जिले को भी सम्मिलित किया गया है।वहीं केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा सड़क,बिजली,पानी, राशन और श्रम कार्ड योजनाओ के तहत जनता को सीधा लाभ दिया जा रहा है।जिसमे मोदी जी द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड की व्यवस्था लागू की गई है जो की एटीएम कार्ड तरह पूरी देश में लागू होगी जिसके तहत सभी राशन कार्ड धारक पूरे देश में कहीं भी राशन प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में खराब नेटवर्किंग प्रणाली को देखते हुए उनके द्वारा संसद में प्रश्न उठाया गया था।जिसके समाधान को कार्य किया जा रहा है।आजादी के बाद पहली बार एक साल में इतना काम केन्द्र सरकार ने करते हुए धारा 370,35 ए को जम्मू कश्मीर से समाप्त कर उज्जवला योजना,मनेरगा,अंतोदय योजनाओ का सीधा लाभ जम्मू कश्मीर की जनता को दिया है। वहीं तीन तलाक ख़तम कर, राम जन्म भूमि पर 500 वर्षों बाद ट्रस्ट के माध्यम से मंदिर निर्माण, नागरिकता संशोधन बिल जैसे कार्य किए है । उन्होंने कहा कि कैंट बोर्ड के एक्ट को छावनी क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को देखते हुए वो संसद में और रक्षा मंत्री तक जनता की समस्याओं को पहुंचाने का कार्य करेंगे। जिससे छावनी एक्ट में संशोधन कर नियमो में सिथिलता दी जाए ।जिससे कैंट वाशियो को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। छावनी क्षेत्र लैंसडौन से सैन्य भूमि जुड़ी होने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे छावनी नियम और कानून तत्काल प्रभाव से लागू किए जाते है। वहीं केन्द्र सरकार ने 1करोड 30 लाख की आबादी वाले देश में कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के लिए ऐतिहासिक कार्य किए है वरना विदेशो चाहे अमरीका हो या चीन , इटली आदि देश आज कोरो ना कि कार झेल रहे है। वहीं 80000 लाख रुपए की योजना से नवम्बर तक मुफ्त रा शन न मुहैया करवाने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत, मण्डल अध्यक्ष किरण बौंथियाल ,मण्डल अध्यक्ष बृज मोहन, विपिन धस्माना,भुवेंश्वर खंडेलवाल,मुकेश अग्रवाल,विजय सती,गोपाल गुसाईं, सूर्यदेव शाह, दिगम्बर रावत , रिसभ भंडारी आदि लोग मौजूद रहे।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *