बिजली विभाग की लापरवाही सातवें आसमान पर, परेशान जनता

सीतापुर- सीतापुर जिले के रेउसा (बम्हनावा )पावर हाऊस क्षेत्र के कस्बा जहांगीराबाद मे आये दिन बिजली के जर्जर तारो को टूटकर जमीन मे गिरना आम बात हो गई है जिससे कोई बहुत बडी घटना होने की संभावना नजर आ रही है बताते चले की जहांगीराबाद व आस पास मे कुछ दिन पहले ही बिजली के पोल व तार बदले गये थे जो की ठेकेदारो की मनमानी के चलते पोल जाम भी नही किये तथा घटिया किस्म के तार डाल कर बिजली दे दी जिसका खमियाजा कस्बा वासियों को उठाना पड रहा है पोल मे करंट उतरने की वजह से दो गाय की मौत भी हुई है तथा जहांगीराबाद के ही कई लोगो को करंट भी लग चुका है जिसकी सूचना अधिकारीयों को कई बार दी गई लेकिन विजली विभाग के अधिकारीयों अपने कानो मे रुई डाल कर बैठे हुए है लगता है कोई बहुत बडी अनहोनी का इंतजार कर रहे है बीती कल देर शाम को जहांगीराबाद चौराहे के पास बस्ती मे जाने वाली विजली की केवल अचानक गिर जाने से अफरा तफरी मच गई समूचे कस्बा के लोग गर्मी से अपने अपने घरो से बाहर निकल आये रोजा के महीने मे लोग रोजा अफ्तार करने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे की अचानक विजली जाने से लोगो की नींद हराम हो गई जिसकी सूचना भी विजली विभाग को दी गई परन्तु कोई भी कर्मचारी ने ध्यान नही दिया दिन मे बार बार लाईन कटने की वजह से लोगो के इनवर्टर भी बैठ गये जिसकी वजह से लोग विजली विभाग की कार्यशैली को कोसते रहे आज सुबह समय 11:00 बजे फिर उन्ही जर्जर तारो को जोड़ दिया गया जहांगीराबाद के निवासी इरफान ने बताया की मेरे सामने लगे पोल पर करंट की वजह से कई लोग गम्भीर रूप से घायल भी हो चुके है कस्बा के रामू नाग ने बताया की हमारे दुकान के सामने लगे पोल पर केवल हर चार पांच दिन मे जर्जर तार टूट कर गिर जाते है जिससे बिजली बाधित हो जाती है कस्बा के इस्तियाक ने बताया की समय करीब 11:00 बजे हम अपनी दुकान बन्द कर घर जा रहे थे अचानक बिजली के तार जलने लगे और केवल नीचे गिर गई देर शाम होने की वजह से कोई हादसा नही हुआ अगर ये केवल दिन मे गिरती तो बडा हादसा हो सकता था

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *