बिजली विभाग की लापरवाही के चलते जान जोखिम में डालकर खुद ग्रामीण ही रिपेरिंग करते हैं बिजली लाइन

उत्तराखंड /पौड़ी : यूँ तो पहाडों में हर योजना धक्के मारकर ही चल रही है पर बिजली जो अंदेरों को उजाले से भर देती हैं व करंट लगने पर मौत का रास्ता दिखा देती है आज हम आपको जो वीडियो दिखा रहे हैं वो जनपद पौड़ी के रिखणीखाल ब्लाक के ग्राम डबराड से वायरल हो रहा है कि ये अप्रशिक्षित वृद्ध अक्सर विद्युत लाइन से छेडछाड करते देखा गया है।कभी भी कोई दुर्घटना व अनहोनी होने पर उत्तरदायी कौन रहेगा। सूत्रों से जानकारी मिली कि विधुत विभाग के कर्मचारी मुख्यालय से गांव दूर होने के कारण वही के किसी गाँव वाले से लाइन रिपेयर करवा देते हैं

ये हम इसलिये कह रहे हैं की जब तक लाइन काट नही दी जाती तब तक कोई कैसे पोल पर चढ कर कार्य कर सकता है यानी कि बिजली विभाग के कर्मचारी ही लोगो की जान को खतरे में डालकर कार्य करवा रहे हैं

जब हमारे द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि वे इस बारे में जांच कर रहे हैं उन्हें वीडियो की कोई जानकारी नही है।

पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *