बिजली कटौती से व्यापारियों में आक्रोश, उपभोक्ताओं के शोषण को लेकर दिया ज्ञापन

बरेली। बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर से मुलाकात की। महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना और जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के कार्यकर्ता सर्किट हाउस स्थित चीफ इंजीनियर विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचे और उन्हे ज्ञापन सौपा। महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने बताया कि अधिकारियों के स्थानांतरण से व्यापारियों की परेशानियां बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्मार्ट सिटी में पर्याप्त बिजली आपूर्ति के आदेश के बावजूद, व्यापारिक क्षेत्रों में बिजली कटौती का कोई निश्चित समय नहीं है। शाम 5 बजे से ही अंधेरा छा जाने से व्यापार प्रभावित हो रहा है।जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए आईडी कार्ड की मांग रखी। प्रदेश उपाध्यक्ष जफर बेग ने जगतपुर और शाहदाना क्षेत्र की समस्या उठाई। जहां विद्युत सुधार के नाम पर रोजाना सुबह 10 से शाम 7 बजे तक बिजली कटौती की जाती है, जिससे पानी की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि जो आउटसोर्सिंग पर बिजली विभाग में लगे हुए हैं उनके पास आईकार्ड होना चाहिए ऐसे में जो आउटसोर्सिंग के लोग हैं वह उपभोक्ताओं का शोषण करते है। उनसे अवैध वसूली करते है। अगर आईकार्ड होगा तो ऐसा करने वालों के खिलाफ शिकायत की जा सकती है। अन्य समस्याओं को लेकर व्यापारी नेताओं ने विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। आदर्श अग्रवाल, अमरजीत सिंह बख्शी , नयनजीत सिंह सोबती, देवेंद्र जोशी, अनिल द्विवेदी, पुष्पेंद्र शुक्ला, जफर वेग, लक्की शाह, जुनैद आलम, अभिषेक, विशाल, सद्दाम हुसैन, सतेंद्रपाल सिंह, हरदीप सिंह, मीरान, रियासत आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *