सम्भल-बारिश शुरु होते ही निचले स्थान और रास्तों की हकीकत भी सामने आने लगी हे के शहर के निचले में स्थान में पानी भर जाने से तालाब बन गए हैं जलभराव के बाद बाशिंदों का निकलना दूभर हो गया है।
बुधवार की सुबह तेज मूसलाधार बारिश ने निचले स्थानों को तालाब में बदल दिया जिला संयुक्त चिकित्सालय ने तो पूरी तरह से तालाब की शक्ल ले ली बरसात से पूर्व रास्तों को ठीक कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से आदेश दे दिए गए थे लेकिन लंबे समय से बदहाल पडे रास्तों का ना तो निर्माण कराया गया और ना ही उन्हें दुरुस्त किया गया बीच सड़क में गहरे गड्ढों के कारण राहगीर चोटिल हो रहे हैं जिसके कारण शहर संभल के मोहल्ला नाला के मोहल्लेवासियों ने किसी बड़ी दुर्घटना का कोई राहगीर शिकार ना हो जाए यह सोचते हुए रोड डाइवर्ट किया
सम्भल अंतिम विकल्प सैय्यद दानिश की रिपोर्ट