कानपुर- आज सिंगपुर हाईवे पर बाढ़ से प्रभावित लोगो की मदद के लिए युवा वर्ग आया सामने।खाना तथा बच्चों के पढ़ने लिखने के लिए कापी, किताबें , पेन ,पेन्सिल,ओडोमॉस म,छर लोशन ,आदि राहत की सामग्री का किया वितरण।
युवा वर्ग में विशेष रूप से साथ रहे अलोक मिश्रा (अधिवक्ता), शिवांग मिश्रा (पूर्व अध्यक्ष) ,गोविन्द मिश्रा,मनीष शुक्ला ,मिश्रा लाइट हॉउस( संडीला) ,अजय (समाजसेवी),विवेक द्विवेदी,लेखांक श्रीवास्तव (नगर मंत्री),पंकज,शिवा,हरिओम,पोपन,आर्यन,अंकित अदि सैकड़ों युवा मौजूद रहे।
बता दें कि हाइवे के पास बसे गांव ह्र्दयपुर, गम्भीरपुर,सिंगपुर,ईश्वरीगंज के लोगों को पलायन करके हाइवे पर अपना बसेरा बनाना पड़ा है।
पुल टूट जाने के कारण बारिश के पानी को निकलने का रास्ता नहीं है इसलिए बाढ़ से लोगों को अधिक दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है पर शुक्र है कि लोगों की मदद के लिए भले लोग दिन पर दिन सामने आ रहे हैं जिससे कि बाढ़ पीड़तों को काफी राहत मिल पा रही है ऐसे में युवा भी पीछे नहीं हैं और मुसीबत की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
– कानपुर से प्रदीप दीक्षित