बरेली/शीशगढ़- शीशगढ़ निवासी तौकीर अहमद अमरिया पीलीभीत में पिछले सात सालो से चाँद ब्रिक फिल्ड नाम से भट्टा चला रहे हैं शीशगढ़ के इकरार अहमद उर्फ़ विधायक
का भट्टे पर काफी लम्बे समय से लेनदेन चल रहा था। थोड़े थोड़े कर के इकरार अहमद उर्फ़ विधायक ने 11लाख 60हजार रुपये का कर्ज कर लिया था
पैसे मांगने पर रोज टाल मटोल करता रहता था। जब भट्टा स्वामी ने सख्ती से तकादा किया तो इकरार उर्फ़ विधायक ने एक चेक 6 लाख का और 1पांच लाख साठ हजार का चेक दे दिया था। जब भट्टा स्वामी ने बैंक जाकर चेक लगया तो चेक बाउंस हो गया जब इकरार अहमद उर्फ़ विधायक से कहा आपके खाते में पैसे नही हैं चेक बाउंस हो गया है तब इकरार उर्फ़ विधायक ने कहा जो चाहो कर लो मैने आपको चेक दे दिए हैं।तभी भट्टा स्वामी ने पीलीभीत कोर्ट की शरण ली और केस कर दिया। इसी केस में आज पीलीभीत कोर्ट ने फैसला सुनते हुए इकरार उर्फ़ विधायक को 40 हजार का जुर्माना एक साल की सजा सुनाई और भट्टा स्वामी को 11लाख साठ हजार 30 दिनों के भीतर देने को कहा है।
– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली