वाराणसी। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदया के निर्देशन में श्री प्रकाश गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना रोहनियाँ जनपद वाराणसी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर खास की सूचना प्राप्त हुई कि तीन लड़के जिनकी उम्र लगभग 17-18 वर्ष है । पाँच चोरी की मोटरसाइकिले लेकर जमुआ तिहारे के पास बनारस पब्लिक स्कूल के बगल बागीचे में बेचने हेतु खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे है । मुखबीर खास पर विश्वास कर उ.नि. बृजेश कुमार राय तथा उ.नि. संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम के बनारस पब्लिक स्कूल के बगल बागीचे के पास पहुँचे तो मुखबीर खास ने इशारा कर बताया कि वही लोग है जो बाइक पर बैठे हैं, तथा मुखबीर वहां से चला जाता है। फिर उ.नि. बृजेश कुमार राय व उ.नि. संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम के एक बारगी चारो तरफ से घेर कर समय 17.50 बजे दिनांक 06.04.2018 तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । जिनका नाम पता आशुतोष सिंह पुत्र अमर सिंह नि0 कचनार थाना रोहनियाँ जनपद वाराणसी ,बल्लू पुत्र लालजी चिथूरी निवासी तुलसीपुर थाना मण्डुवाडीह वाराणसी ,शाहिल खाँ पुत्र महबुब खाँ निवासी असवारी राजातालाब थाना रोहनियाँ वाराणसी है तथा वहाँ खड़ी पाँच मोटरसाइकिलों के कागजात तलब किया गया । दिखाने से कासिर रहे तथा अपनी गलती की माफी मागते हुए बताये कि साहब यह मोटरसाइकिलें हम लोग मण्डुवाडीह पहड़िया व आस-पास के थाना क्षेत्रों से चोरी किया है । जिनको बेचने हेतु आज हम लोग इकठ्ठा हुए थे । पुछने पर बता रहे है कि हम लोग गाड़ियाँ चुरा कर एक दो माह नम्बर बदलकर घुमते हैं तथा फिर कम दामों पर बेंच देते हैं, तथा उस पैसे से ऐस करते है ।
बरामदगी का विवरणः-
1- पाँच अदद मोटरसाइकिल
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमः- SHO श्री प्रकाश गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक थाना रोहनियां वाराणसी
रिपोर्ट महेश कुमार राय वाराणसी सिटी।