देहरादून- विधायक लैंसडौन द्वारा बहुप्रतीक्षित राजकीय ऐलौपैथिक चिकित्सालय बड़ियार गांव (अंदरगांव) का विधिवत् नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया।चार बैड के बने नव भवन के लिये कुल स्वीकृत पद बारह हैं जबकि अभी तक केवल चार ही लोग दो डॉक्टर व दो फार्मासिस्ट तैनात हैं।जिनकी तैनाती होनी बाकी है उनमें एक चिकित्सक,दो स्वीपर ,दो वार्ड बॉय,एक स्टाफ नर्स , व एक चौकीदार हैं।कार्यक्रम में वक्ताओं ने बुनियादी सुविधायें मुहैया कराने की मांग की व क्योकि बीमारी में रिफर्ड कई बार रास्ते में ही जाते हुये मृत्यु या अन्य परेशानी हो जाती है।विधायक ने हॉस्पिटल तक सड़क मार्ग बनवाने का आश्वासन दिया।दो घंटे चले कार्यक्रम के बाद विधायक ने राप्रावि कोटड़ी में भ्रमण कर बच्चों से कुशल क्षेम पूछी व सर्वाधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय को कक्षाकक्ष देने की घोषणा की।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी देवी,रामपाल सिंह ,यशपाल चौहान,सरदार सयन सिंह ,थोकदार सुरेंद्र सिंह गुसाईं,निर्देशकुमार ,धनेश्वर आर्य ,जगमोहन गुसाईं ,डॉ. एपी ध्यानी आदि मौजूद रहे.।