चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के थाना अलीनगर क्षेत्र के हथेरवा गांव से जहा आज हथेरवा निवासी हरि चौहान ने अपनी बहन को उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रताड़ित करने व मारपीट कर उसे घर से निकाल दिए जाने के बाद उसे इंसाफ दिलाने के लिए थाने का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के हथेरवा गांव निवासी हरी चौहान के बहन की शादी सोनभद्र के घोरावल में हुई है। हरी का आरोप है कि विगत 2 सितंबर को उसकी को उसके ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जिसकी जानकारी होने पर उसने घोरावल जाकर पूरी जानकारी लेने का प्रयास किया लेकिन उन लोगों ने कोई जानकारी नहीं दी। वहीं उन लोगों द्वारा मेरी बहन के बच्चे को भी छिन लिया गया है तथा उसपर गहने लेकर भागने का आरोप भी लगाया जा रहा है साथ ही मुझे व मेरे घर के लोगों को जान मारने की अलग से धमकी दी जा रही है। उन्होंने स्थानीय महिला थाने में शिकायत भी दर्ज कराया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।ऐसे में वह थाने का चक्कर लगा लगाकर परेशान है।
रंधा सिंह चन्दौली