बरेली मंडल मे चुनाव ड्यूटी मे लगेंगी 2500 बसें, स्‍कूल बसों का किया जाएगा अधिग्रहण

बरेली। विधानसभा चुनाव की बिगुल बजते ही जहां राजनीति दलों में सरगर्मी बढ़ गई है। वही जिला प्रशासन भी इसे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जुटा है। चुनाव में कार्मिकों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और लाने के लिए बरेली मंडल मे कुल 2500 बसों को लगाई जाएगी। इसके अधिग्रहण करने की कार्रवाई करने की प्रक्रिया अभी से शुरू हो गई है। मतदान कराने वाले कर्मचारियों को ट्रकों से बूथ पर मतदान कराने के लिए नहीं भेजा जाएगा। मतदान कर्मियों की सुरक्षा व कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए चुनाव आयोग बसों से बूथों पर पोलिग पार्टियों को भेजने की तैयारी में है। जिसको लेकर बरेली मंडल में 2500 से अधिक स्कूल और मिनी बसों का इंतजाम किया जा रहा है। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार 925 बसों की कमी है। जिसे पूरा करने के लिए अधिकारी स्कूल मालिकों को नोटिस भेजकर बसें मुहैया कराने को कह रहे है। बरेली मंडल के बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं में दूसरे चरण में 14 फरवरी को चुनाव होना है। मतदान के लिए 24 विधानसभा सीटों में 9155 मतदेय स्थलों पर 2500 से अधिक बसों से मतदान कराने वाले कर्मचारियों को भेजा जाएगा। जिसके लिए संभागीय परिवहन ने बसों की व्यवस्था के लिए जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। बरेली मे 582 बस और 206 मिनी बसें अधिकृत की जाएंगी। वहीं बदायूं में 453 बस और 173 मिनी बसें, शहाजहांपुर में 486 बसें तो 160 मिनी बसों का इंतजाम किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *