बरेली। बरेली कॉलेज बरेली मे बुधवार को एलएलबी परीक्षा के सचल दल ने चार नकलचियों को पर्चियों से नकल करते रंगे हाथ पकड़ लिया। चारों ही छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बुधवार को बरेली कॉलेज बरेली में एलएलबी का दूसरा दिन था। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा को सम्पन्न कराया गया। गेट में एंट्री करने से पहले ही छात्र-छात्राओं की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष तक भेजा जा रहा था। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद सचल दल ने नकल रोकने के लिए कक्षों में जाकर एलएलबी के छात्रों की तलाशी ली। इस दौरान उन्होंने बीए-एलएलबी के तीन और एलएलबी के एक छात्र को पर्ची से रंगे हाथ नकल करते हुए पकड़ लिया। सभी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नकल पकड़े जाने की सूचना से छात्रों में हड़कंप मच गया।।
बरेली से कपिल यादव