बरेली। बरेली कॉलेज में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब सभागार के सामने पीले रंग की स्कूटी लावारिस हालत में मिली। सभागार के सामने शुक्रवार की सुबह से दोपहर तक स्कूटी लावारिस हालत में खड़ी रही। शिक्षकों को पहले लगा कि विभाग के ही किसी शिक्षक की है लेकिन शिक्षकों ने जब इसे पहचानने से इंकार कर दिया तो कैंपस में हड़कंप मच गया। क्योंकि कैंपस में छात्र-छात्राओं के वाहन लाने पर पाबंदी है तो किसी स्टूडेंट की नहीं हो सकती। काफी देर तक जब कोई स्कूटी लेने नहीं आया तो शिक्षकों ने इसकी सूचना चीफ प्रॉक्टर को दी। आलम यह रहा कि सभागार के सामने स्कूटी में दो बड़े बैग भी थे। जिस कारण शिक्षकों में दहशत और भी बढ़ गई। कोई भी स्कूटी के पास जाने को तैयार नहीं था। कई घंटों तक जब कोई नहीं आया तो कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए। कॉलेज में शोर शराबा देखकर स्कूटी के मालिक भी आ पहुंचे तो पता चला कि कॉलेज की ही एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर को छोड़ने के लिए उनके पति साथ आए थे। तब कहीं जाकर शिक्षकों ने राहत की सांस ली।।
बरेली से कपिल यादव