राजस्थान- धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में एक बंदर ने ढाई माह के मासूम को उसके दादा की गोद से छीनकर छत से नीचे फेंक दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम राजाखेड़ा कस्बा निवासी नारायण सिंह अपने ढाई माह के पौत्र छोटू को गोद में लेकर मकान की छत पर टहल रहे थे. इसी दौरान अचानक एक बंदर छत पर आया और नारायण सिंह के हाथों में झपट्टा मारकर बच्चे को छीनकर ले गया. बंदर ने उछलकूद करते हुए मकान के सामने बच्चे को सड़क पर फेंक दिया. यह देखकर दादा नारायण सिंह के होश उड़ गए. परिजन लहूलुहान अवस्था में मासूम छोटू को लेकर सीएचसी पहुंचे. वहां बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन मासूम को रात को ही आगरा ले गए, लेकिन बीच राह में ही छोटू की सांसें थम गई.शादी के 12 वर्ष बाद मिला था संतान सुख छोटू के पिता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शादी के 12 वर्ष बाद वह पैदा हुआ था. घर में एक ही बच्चा होने पर सबका दुलारा था. लेकिन पल भर में काल के क्रूर हाथों ने छोटू को परिवार से छीन लिया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों का कहना है कि कस्बे में बंदरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. खासकर महिलाएं और बच्चे बंदरों के शिकार हो रहे हैं, लेकिन नगरपालिका प्रशासन इस पर कतई ध्यान नही दे रहीं हे।