बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का उपद्रव: पुलिस की सख्ती के बाद माने कार्यकर्ता

हरदोई – उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का उपद्रव देखने को मिला, कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर के नुमाइश चौराहे पर प्रोटेस्ट कर रहे थे, फिर अपना विरोध प्रदर्शन करने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां से बड़े चौराहे की तरफ बढ़े क्योंकि पुलिस को इस बात की इत्तला थी कि प्रोटेस्ट नुमाइश चौराहे पर होना है लिहाजा वहां से कार्यकर्ताओं को जाने के बाद पुलिस कुछ हद तक निश्चिंत हो गई थी लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था लिहाजा बड़े चौराहे पर पहले उन्होंने हंगामा किया और उसके बाद मुन्ने मियां चौराहे पर आकर लोगों की दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया। दुकानदारों के काउंटर पलटने की भी उन्होंने कोशिश की, हालांकि वक्त रहते सीओ सिटी सहित पुलिस का विशेष दस्ता भी मौके पर पहुंच गया और पुलिस की सख्ती के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शांत कराया जा सका हालांकि इनमें से दो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है।

– हरदोई से आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *