वाराणसी/ जंसा -विकास क्षेत्र सेवापुरी की न्याय पंचायत बरेमा के प्राथमिक विद्यालय बरेमा में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरेमा के छात्र छात्राओं को दो अदद ड्रेस वितरित किया।ड्रेस वितरण समारोह में क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने अभिभावकों,शिक्षकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा परिषदीय विद्यालयों में शासन स्तर से भौतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है पहले की अपेक्षा आज बच्चों एवं अभिभावकों का सरकारी विद्यालयों के प्रति रुझान बढ़ा है।उन्होंने कहा कि अर्थाभाव के कारण बच्चों को पढ़ाई से वंचित न होना पड़े इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें,जूते-मोजे, बैग,मध्यान्ह भोजन,यूनीफार्म सहित अन्य सुविधाएं दे रही है। क्षेत्रीय विधायक ने कहा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत कोई भी बच्चा नामांकित होने से छूटने ना पाए यह जिम्मेदारी अभिभावकों एवं शिक्षकों की है। सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें बच्चों के निर्माण में हमेशा सजग रहें।इस अवसर पर शिक्षकों के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल सिंह,पूर्व प्रधान रामनरायन सिंह,रघुपति तिवारी तथा अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट