बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हवाई फायरिंग

आजमगढ़ – मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट इतनी बढ़ गई कि ईंट-पत्थर चलने और हवाई फायरिंग तक की नौबत आ गई थी। इस दौरान मची भगदड़ में एक वृद्ध घायल हो गया है। इब्राहिमपुर गांव निवासी अब्दुस्सलाम पुत्र मुहम्मद महमूद व सरफराज पुत्र जावेद आलम के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर बुधवार की शाम को विवाद हुआ था। गांव के लोगों के बीच बचाव करने पर उस दौरान मामला शांत हो गया था। इसी विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे उक्त दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते उनमें जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे। इस बीच हवाई फायरिंग भी हुई जिससे गांव में हड़कंप मच गया। इस घटना में 71 वर्षीय अब्दुस्सलाम घायल हो गए। संघर्ष की खबर पाकर यूपी 100 के साथ ही थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को खदेड़ कर भगा दिया। घायल वृद्ध को परिजनों ने मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। घायल पक्ष ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए मुबारकपुर थाने पर तहरीर दे दी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *