बरेली। लॉक डाउन में शिक्षक लगातार बच्चों को पढ़ाने व आपस में चर्चा के लिए ऑनलाइन स्काई पे एप और कई एप के माध्यम से कर रहे है। इसी क्रम मे शिक्षकों ने स्काई पे एप व फोन के जरिए की ऑनलाइन चर्चा की जिसमें सभी की सहमति से निर्णय लिया गया है कि शिक्षक व शिक्षिकाएं अपने विद्यालयों की छात्र संख्या के अनुरूप लॉक डाउन के समय अपनी इच्छा से मास्क बनाकर तैयार कर उन्हें विद्यालय के मास्क बैंक में रखेंगे। जब भी शासन से विद्यालय खोलने का निर्देश होगा उस समय उन मास्को को विद्यालय के छात्र-छात्राओं में वितरण करें जिससे समाज में एक संदेश जाएगा और कोरोना से बचाव भी होगा। इसके साथ ही लॉक डाउन में बच्चों को पढ़ाने के लिए आदर्श पाठ योजनाएं तैयार करें और शिक्षक मंच पाठ योजनाएं ग्रुप पर प्रसारित करे। जिससे आदर्श पाठ योजनाओं को चयन कर शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया जाएगा और बच्चों के पढ़ाने में सहायक भी होंगी। प्रांतीय प्रभारी भारत विकास परिषद के सदस्यता एवं शाखा विस्तार रूहेलखंड प्रांत राहुल यदुवंशी ने इस ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से विचार विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। साथी शिक्षक मंच पाठ योजनाएं नाम से ग्रुप भी बनाया है जिसमें शिक्षक शिक्षिका अपने विचार और पाठ योजनाएं भेज सकते है। ऑनलाइन मीटिंग में प्रशान्त गंगवार, मान्वेन्द्र यादव, लक्ष्मीकांत शुक्ला, देवेन्द्र प्रताप सिंह, मृदुला गंगवार, धर्मपाल, केशव गंगवार, संजीव कुमार, अर्पण कुमार, अनिल गंगवार, उमेश चन्द्र, हरनन्दन यदुवंशी, सत्य प्रकाश गंगवार, नम्रता वर्मा, प्रशान्त अग्रवाल, अमर द्विवेदी आदि सहित तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी विचार व्यक्त किए।
बरेली से कपिल यादव