मीरजापुर-मामला पडरी थाना क्षेत्र के चपगहना गाँव की है।कल एक यादव परिवार में बारात आई थी।बारात में दो परिवारों के बच्चों
का आपसी विवाद हो गया था लेकिन बारात के दिन विवाद व पूछताछ करना उचित नही समझा लेकिन जैसे ही बारात की विदाई हो गयी ।दोनो परिवारों में पूछताछ शुरू हो गया लेकिन पूछताछ के दौरान मामला गर्म हो गया यह मारपीट में तब्दील हो गया व लात घुसे लाठी डंडे से मारपीट होने लगा देखते ही देखते पांच लोग घायल हो गए घायलो में विमलेश यादव 35 वर्ष,सरिता देवी 30 वर्ष,अमलेश यादव 26 वर्ष,शिवबली 50 वर्ष,विकास 23 वर्ष ये पांचो लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए मौके पर 100 नंबर व पडरी पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया और घायलो को इलाज के लिए एम्बुलेंस द्वारा मण्डलीय अस्पताल मीरजापुर रवाना किया गया ।दोनो पक्षो से थाने में तहरीर दी गयी है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन गया है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट