राजातालाब /वाराणसी-गत दिनों कछवा रोड में हुए दुर्घटना के बाद पुलिस के द्वारा पकड़े गए असवारी गांव के दोनों फौजी भाई रमाशंकर यादव व शिव शंकर के समर्थन में लोग भारी संख्या में राजातालाब तहसील पर एकत्रित होकर उन्हें छोड़े जाने की मांग कर रहे थे। लोगों के साथ फौजी की मां रीता, बहु रेखा भी विकासखंड तहसील पर पहुंचकर अपने बेटे को बेकसूर बताती रही।रीता ने पुलिस कस्टडी में रखकर फौजी बेटो की हैवानियत ढंग से की गई पिटाई को मानवाधिकार का उल्लंघन बताया। मां रीता ने कहा कि बेटों को मैंने फौज में इसलिए नहीं दिया था कि उन्हे पकड़ कर बेरहमी से पुलिस के द्वारा पिटाई की जाए। उन्होंने बेटो को देश सेवा के लिए दिया था। यहां पहुंचे ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के नाम लिखा पत्र नायब तहसीलदार अरुण गिरी को सौंपा।इस दौरान राजातालाब तहसील में धरना देने वाले लोगों पवन यादव सुधीर दर्शन यादव राजू विशाल संतोष सहित पचासो ग्रामीण शामिल थे।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी