बरेली। भारत राष्ट्रवादी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र फेसबुक पर भीम दीवाना विनोद के के द्वारा भगवान राम व लक्ष्मण पर टिप्पणी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में बताया गया है कि फेसबुक पर भीम दीवाना विनोद ने एक पोस्ट की है। जिसमें हिंदू समाज के भगवान राम और लक्ष्मण को पेड़ से बांधकर हंटर से मारता हुआ दिखाया गया है जो कि हिंदू समाज के करोड़ों अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं इस प्रकार के लोग ऐसी पोस्ट डाल कर देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंकना चाहते हैं। भारतीय राष्ट्रवादी दल ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन सौंपने बालो मे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष एडवोकेट शरद सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष सोनू यादव, छोटू यादव आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव