बाली/राजस्थान। आनंद पाल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर फालना में श्रदांजलि समारोह और रक्तदान शिविर आयोजित हुआ ।
शिविर में आनंदपाल टाइगर फ़ोर्स के प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह टाइगर के साथ पाली जिला सयोजक गजेन्द्रसिंह बाली, पाली जिलाध्यक्ष विजय पाल सिंह, खुडाला रानी तहसिल अध्यक्ष विक्रम सिंह सुमेरपुर, तहसील अध्यक्ष हड़मत सिंह खिवान्दी,तहसील उपाध्यक्ष विक्रम सिंह रासियावास बाली तहसिल अध्यक्ष गोविन्द सिंह, फालना नगर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, टाइगर फ़ोर्स जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ,पाली बिसलपुर नगर अध्यक्ष विरेन्द्र पाल सिंह और इनके साथ पाली जिला महिला अध्यक्ष नेहा कुंवर साथ में रवीना कुंवर काव्या नाथावत डिंपल कुंवर
और इनके साथ पुरे टाइगर फ़ोर्स की कार्यकारणी और सभी टाइगर फ़ोर्स के सदस्यो ने रक्तदान किया।
आनंदपाल की पुण्यतिथि कार्यक्रम में आनंदपाल सा अमर रहे के नारे भी लगे टाइगर फ़ोर्स के पदाधिकारी और सभी सदस्यों ओम सिंह टाइगर ने धन्यवाद किया और साथ में वादा भी कीया जब तक टाइगर फ़ोर्स हैं तब तक सामाजिक गतीविधियों को समाज हित में उपयोग की जायेगी।
दिनेश लूणिया , राजस्थान
फालना में मनाई आनंदपाल सिंह की पुण्यतिथि, किया रक्तदान
