गाजीपुर- जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए कई संगीन वारदातों में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए गाजीपुर पुलिस ने पोस्टरों का सहारा लेना शुरू किया है। राजेश मिश्रा हत्याकांड समेत अन्य कई मामलों में फरार चल रहे 4शातिर बदमाशों की तलाश में पुलिस ने पोस्टर सार्वजनिक किए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में चस्पा इन पोस्टरों में जिले के बड़े इनामी बदमाशों के फोटो लगे हैं और सूचना देने वाले को मिलने वाली इनाम राशि लिखी गई है। पोस्टर में 50-50हजार के इनामी बदमाश शिवा उर्फ शिव शंकर बिंद और राजू यादव के अलावा 25-25हजार के इनामी विकास खरवार और राजेश दुबे की फोटो लगी है। गौरतलब हो कि शिवा बिंद चर्चित रंगदारी मांगे जाने वाले केस में जबकि राजू यादव और राजेश दुबे ब्राह्मणपूरा के पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड में वांछित है। इस बाबत सीईओ क्राइम ने बताया कि इन शातिर बदमाशों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है साथ ही पूरे जिले में इनके पोस्टर भी लगाए गए हैं। उम्मीद है जल्द ही ये शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर