बरेली /मीरगंज- शासन ने बरेली जनपद में तैनात 51 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर का प्रमोशन दिया है । पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एसएसपी जोगेंद्र कुमार सिंह ने इन इंस्पेक्टर के कंधों में स्टार सितारे सजा दिए।
इनमे एसएसपी के पीआरओ संजय कुमार सिंह व अशोक कुमार यादव ,रीडर उपेंद्र सिंह के साथ एसएसआई मीरगंज राकेश कुमार यादव , एसओ शाही हरिशंकर सिंह , एसओ शेरगढ़ उमेश सिंह , फतेहगज पश्चमी के एसआई चेतराम गोयल व सुनील कुमार ,एसएसआई शीशगढ़ अजब सिंह , चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार सिंह , सतीश चंद्र यादव , कमल सिंह यादव , हरिशंकर सिंह ,राम अवतार सिंह आदि शामिल है ।
-मो0 अज़हर,शीशगढ बरेली