प्रेरणा ले इस ग्राम प्रधान व उप प्रधान से अन्य प्रधान

बागेश्वर – कई ग्राम सभाओं में जनप्रतिनिधि विकास के नाम केवल खंती निर्माण तक ही सीमित तो उनके लिए प्रेरणा है बागेश्वर कपकोट के ग्राम पंचायत भनार में प्रधान भूपाल राम जी एवं उपप्रधान नरेन्द्र सिंह कोरंगा जी जिन्होंने नौ महीने के कार्यकाल जो भी कार्य किये उन्हें हम आपको दिखा रहे है आप स्वयं देख सकते हैं कि कितनी सफाई से टिकाऊ कार्य कर दिये प्रधान व उप प्रधान को हिमालय नव संचार न्यूज़ की और से बधाई , औऱ अन्य प्रधान व ब्लॉक ये देखे की इनके लिये क्या सरकार ने अलग बजट दिया, आप देख सकते हैं कि कोरोना महामारी में भी इनके द्वारा किए गए कार्य सराहनीय है व नम्बर वन है

विकास कार्य निम्नलिखित हैं :-
(1) डाना में खेतों के लिए सुरक्षा दीवार ।
(2) मछली तालाब के लिए बेड ।
(3) तिमलाबगढ में सुरक्षा दीवार ।
(4) सुमाल गाँव में तालाब निर्माण ।
(5) बसौरा में तालाब निर्माण ।
(6) डाना में तालाब निर्माण ।
(7) चोरपानी में तालाब निर्माण ।
(8) नौलिंग मन्दिर के पास सुरक्षा नाला निर्माण ।
(9) पारी धुरा में तालाब निर्माण ।
(10) ग्राम्या से पुलिया निर्माण ।
(10) मछली पालन के लिए मछली तालाब निर्माण ।
(11) सुमाल गाँव और तिमलाबगढ में उद्यान विभाग से पौधा रोपड़ का कार्य ।
(12) खोपिला में पानी की टंकी और सम्पर्क मार्ग (खंडचा) निर्माण 14वा वित्त से ।
(12) तिमलाबगढ में सिंचाई टैंक निर्माण ग्राम्या से ।
(13) सेरा-धारकुडा में सिंचाई नहर निर्माण कार्य ग्राम्या से ।
(14) बसौरा में सम्पर्क मार्ग (खंडचा) निर्माण ।
(15) Roofwattar टैंक छत के पानी को जमा करने के लिए ।
(16) गाय-भैंस के लिए चारा के लिए चरी निर्माण ।
(17) पंचायत घर के मरम्मत का कार्य कम बजट में अच्छा कार्य ।
(18) पांखु में सी सी मार्ग निर्माण ।
(19) चनुली में सुरक्षा दीवार निर्माण ।
(20) बिजुवा सेवा में सम्पर्क मार्ग (खंडचा) निर्माण ।
(21) अजैन्डी देवता मन्दिर के पास मैदान निर्माण ।
(22) तल्ला नैकाना (मुलाछीण) में नहर निर्माण ।
(23) टीकटा के पास भैंसीधूरा में तालाब निर्माण ।
(24) भौरानी में तालाब निर्माण ।
(25) टीकटा में सम्पर्क मार्ग (खंडचा) निर्माण ।
(26) ज्ञवाढी धुरा में सीसी मार्ग का निर्माण ।
(27) बुग्ल्यानि में सम्पर्क मार्ग (खंडचा) निर्माण ।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *