मझौलिया /बिहार- भैया दूज का त्यौहार भाई और बहन के अपार प्रेम और समर्पण का प्रतीक है इस दिन विवाहिता महिलाएं अपने भाइयों को घर पर आमंत्रित कर कर उन्हें तिलक लगाकर भोजन कराती है । एक ही घर में रहने वाले भाई बहन एक साथ बैठकर खाना खाते हैं । मान्यता है कि भाई दूज के दिन भाई बहन यमुना किनारे बैठकर साथ में भोजन करें तो अत्यंत ही मंगलकारी और कल्याणकारी होता है ।
जानकारी के लिए बता दें कि इस दिन मृत्यु के देवता यम की पूजा का भी बिधान है । हिंदू धर्म में भैया दूज का विशेष महत्व है । इस पर्व को यम द्वितीया या भातृ द्वितीय भी कहा जाता है । रक्षाबंधन के बाद यह दूसरा त्यौहार है । जो भाई, बहन बहुत ही उत्साह से मनाते हैं । जहां रक्षाबंधन में भाई अपने बहन को रक्षा करने का वचन देता है । वही भैया दूज पर बहने अपने भाई को लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है । बता तो चले कि इस त्यौहार का संदेश यही है कि भाई बहन के बीच प्यार हमेशा बना रहे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट