प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराये समस्या –  जिलाधिकारी

भदोही। सम्पूर्ण समाधान दिवसों में दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आने वाले फरियादियों के समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह के भीतर निस्तारण कराये जाये, इस कार्य में लापरवाही,शिथिलता,उदाशीनता बरतने वाले विभागों के अधिकारियों के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा। उक्त निर्देश जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ज्ञानपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर विभिन्न विभागो के अधिकारियों को दी है। उन्होने कहा कि अधिकारीगण अपने-अपने विभागों के आने वाले शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। विगत तहसील दिवसों में लम्बित प्रार्थना पत्रों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की और कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी प्रकरणों को निस्तारण करा दे, यह भी कहे कि इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा। समाधान दिवस के अवसर पर ज्यादातर मामले राजस्व/पुलिस से सम्बन्धित आये थे, इस क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि राजस्व/पुलिस विभाग के अधिकारीगण संयुक्त रूप से जाकर मौके पर स्थलीय जॉचोंपरान्त निस्तारण कराये, आज समाधान दिवस के अवसर पर दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से विभिन्न विभागों से कुल 105 फरियादियों ने अपने-अपने प्रार्थना पत्र दिये जिनमें 11 फरियादियों के तत्काल मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने ऐसे समस्त विभागों के अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आता है, ऐसी स्थिति में अधिकारीगण अपने-अपने विभागों को गम्भीरता से लेते हुए फरियादियों के समस्याओं को समय सीमा के भीतर निस्तारण कराये।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह, उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर आशीष कुमार, अपर उपजिलाधिकारी अमृता सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 आर0बी0मौर्य, डी0एस0ओ0 संजय पाण्डेय, एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *