आजमगढ़- कैबिनेट मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल प्रभारी मंत्री आजमगढ़ सुरेश राणा द्वारा नेहरू हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर तथा स्व0 डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी व स्व0 दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवनवृत्त आधारित चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत जनपद के निर्धारित लक्ष्य 591 आवासों के अनुरूप पीडब्ल्यूएल सूची में 122 लाभार्थी पात्र पाये गये, जिनका पंजीकरण कराते हुए 86 लाभार्थियों को प्रथम किश्त तथा 06 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त अवमुक्त कर दी गयी है। खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा पीडब्ल्यूएल सूची में चिन्हित लाभार्थियों के सत्यापन के उपरान्त 469 लाभार्थी अपात्र पाये गये। इस प्रकार 469 आवासों को समर्पण कर दिया गया है।मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2019-20 योजनान्तर्गत जनपद का लक्ष्य 2145 निर्धारित है, जिसमें से अन्य वर्ग हेतु 117 आवास एवं अनुसूचित जाति वर्ग के 2028 आवासों का निर्माण कराया जाना है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 2562 लाभार्थियों के पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण करा ली गयी है, जिसमें 1111 लाभार्थियों के आवासों के स्वीकृति के सापेक्ष 226 लाभार्थियों को प्रथम किश्त अवमुक्त कर दी गयी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जनपद में कुल 606572 कृषक परिवार हैं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अब तक 597666 किसानों को पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकृत करा दिया गया है। भारत सरकार द्वारा 455818 किसानों के खाते में धनराशि अन्तरित किये जाने की सूचना प्राप्त है, शेष किसानों को भुगतान किये जाने की प्रक्रिया उच्च स्तर पर क्रमिक है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस करीब 2 लाख कनेक्शन कराया गया है। प्रधानंत्री सहज घर योजना ‘‘सौभाग्य योजना’’ के अन्तर्गत 10 से अधिक मजरों को विद्युतीकृत कर प्रत्येक घरों में कनेक्शन किये जाने की योजना है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आर्थिक आधार से गरीब परिवार को रू0 05 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है। जनपद में कुल लाभार्थी 142141 हैं, जिसमें ग्रामीण लाभार्थी 122531 तथा शहरी लाभार्थी 19610 हैं तथा कुल आनलाईन बनाये गये गोल्डेन कार्ड की संख्या 63541 है।
इस अवसर पर राजकीय निर्माण परियोजना अधिकारी पीएन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य जनार्दन सिंह गौतम, अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डु, माला द्विवेदी, दुर्ग विजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, श्रीकृष्ण तिवारी, शिवनाथ सिंह, पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह, दिनेश लाल यादव निरहु, ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानु, किश्न मुरारी विश्वकर्मा, हरीश तिवारी सहित बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी के साथ ही मंत्री द्वारा जिला अस्पताल में सेवा सप्ताह दिवस के अवसर पर वार्डाें में जाकर मरीजों का हाल-चाल लिया गया तथा मरीजों में फल वितरित किया गया। इसी के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित संसाधनो तथा अस्पताल की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। उन्होने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि स्पेशलिस्ट डाक्टरों का ब्लाकवार कैम्प लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों का ईलाज कराना सुनिश्चित करें।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़