गौतमबुद्धनगर – अपर जिलाधिकारी प्रशासन/परियोजना निदेशक जिला नगरीय विकास अभिकरण गौतमबुद्धनगर कुमार विनीत ने समस्त जनपदवासियों का आहवान करते उन्हें जानकारी दी है कि जनपद गौतमबुद्धनगर की समस्त निकायों मे प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास(शहरी) के सर्वेक्षण/प्रमाणीकरण तथा आवास निर्माण में लाभार्थियों को तकनीकी सहायता प्रदान करने का कार्य रूद्राभिषेक एन्टरप्राइजेज प्रा0लि0 नोएडा के द्वारा किया जा रहा है। अतः योजना के तहत जनपद मे 173 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि पूर्व में निर्गत की जा चुकी है। दिनाॅक 1 जून, 2018 को मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा कम्प्यूटर पर एक क्लिक के माध्यम से जनपद के 30 लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि जारी की गयी है।
उन्होंने जानकारी देते हुये यह भी बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में योजना के तहत 203 लाभार्थियों को धनराशि दिये जाने के बाद कुछ दलाल किस्म के व्यक्ति अपने आप को संस्था एवं डूडा का सर्वेयर/कर्मचारी बताकर योजना का लाभ दिलाने के लिए लाभार्थियों से अवैध वसूूली कर सकते है, जबकि इस प्रकार के व्यक्तियो का संस्था एवं डूडा से किसी भी प्रकार का कोई सम्बन्ध नही। उन्होंने योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि संचालित योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नही है। यदि किसी भी दलाल किस्म के व्यक्ति द्वारा योजना का लाभ दिलाने के लिए अवैध वसूली का प्रयास किया जाता है, तो उसकी विडियो क्लिीपिंग बनाकर स्थानीय पुलिस थाने व कन्सलेटेंट संस्था के मोबाईल नम्बर 09990669311 तथा परियोजना अधिकारी डूडा गौतमबुद्धनगर के मोेबाईल नम्बर 8573002275 पर सूचित करें, ताकि सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सकें।