सीतापुर- गुरुवार की सुबह थाना थानगांव इलाके में प्रतिबन्धित गौवंश के अवशेष मिलने से पूरे इलाके हड़कम्प मच गया।गौवंश के अवशेष क्षत विक्षत अवस्था मे एक गन्ने के खेत मे देखे जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला।योगी सरकार में गौवंशो की आये दिन हत्या,अवशेष मिलने से गौ हत्या करने वालो पर ठोस कार्यवाही न होना ग्रामीणों द्वारा योगी सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे।बता दे कि रेउसा के ग्राम बमभिया निवासी वेचन गौतम के गन्ने के खेत मे गुरुवार की सुबह गौवंशो के अवशेष ताजे हाल में नित्य क्रिया को जा रहे ग्रामीणों द्वारा देखे गए थे।खेत घटना स्थल थानगांव है।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थाना थानगांव प्रभारी संजीव कुशवाहा अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पड़े अवशेषों की जांच पड़ताल शुरू कर बताया।कि पशु अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया।वही साथ साथ सघन कार्यवाही करते हुए आक्रोशित ग्रामीणों से शाम तक मुलजिम गौ हत्यारों की गिरफ्तारी भी होने की बात कहते हुए जेल भेजने की बात कही गयी।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो