आज़मगढ़ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के भी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी बाहों पर काली पट्टी बांध कर हिन्दू संगठनों को लेकर अपनी आपत्ति जताई और कलेक्ट्रेट क्षेत्र से नगर के रैदोपुर स्थित गांधी तिराहे बापू की प्रतिमा तक पदयात्रा निकाली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने 6 दिसंबर को मनाया काला दिवस ,बांधे काला फीता , स्थानीय क्षेत्र के पटेल तिराहे के समीप स्थित ग्राम सचिवालय भवन में 6 दिसंबर को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा काला दिवस के रूप में मनाया गया, उन्होंने 6 दिसंबर को भारतीय इतिहास का सबसे शर्मनाक और काला दिन बताते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी फैजाबाद मंडल के अध्यक्ष फूल चंद यादव ने कहा कि 6 दिसंबर को राष्ट्र विरोधियों द्वारा भारतीय संविधान और सर्वोच्च न्यायालय की आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बाबरी मस्जिद को ढहा दिया जो लोकतंत्र में किसी भी सूरत में सही नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि आज संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पूर्ण तिथि है और दलित समाज को नीचा दिखाने के लिए मनुवादी ताकतों ने जानबूझकर 6 दिसंबर का दिन ही बाबरी मस्जिद गिराने का दिन चुना । जिससे कि बढ़ते हुए बाबा साहेब की ख्याति को रोका जा सके। उन्होंने इसे आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष रामप्यारे यादव ने कहा कि 6 दिसंबर भारतीय संविधान न्यायालय तथा बाबा साहेब की सिद्धांतों के विरुद्ध किया गया एक घृणित कार्य है मौके पर मुख्य रूप से डॉ शिवकुमार राजभर, संतोष यादव,राजू यादव,सर्वेश श्रीवास्तव, खुर्शीद अहमद पप्पू मिश्रा हरिश्चंद्र यादव सहित आदि लोग थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़