शीशगढ़, बरेली। प्रधानमंत्री के 21 दिन के लॉक डाउन के बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और अपने साथ साथ ग्रामीणों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव पदमी मोड़ पर मदनापुर निवासी मुदस्सिर खान का मुर्गे का फार्म है। मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे मुर्गा फार्म मालिक ने फार्म पर सस्ते दामो में मुर्गे बेचने का ऐलान कर दिया बस फिर क्या था। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मोटर साइकिलों, साइकिलों से मुर्गा खरीदने मुर्गा फार्म पर पहुंच गए। मुर्गा फार्म पर भारी भीड़ देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से 30 मोटर साइकिले ,5 साइकिल व एक टैम्पू पकड़ लिया जबकि फार्म मालिक व खरीददार मौके से भाग गए। पकड़े गए वाहनों को चौकी मानपुर ले गए। ग्रामीण इकवाल ने बताया कि पुलिस ने मौके से 30 मोटरसाइकिल, 5 साइकिल व एक टैम्पू पकड़ा है। इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने बताया कि मदनापुर में पोल्ट्री फार्म पर मुर्गे की बिक्री की जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापा मारा था जिसमे कई मोटरसाइकिल पकड़ी गयी है।।
– बरेली से कपिल यादव