पोखरे में डूबने से तीन किशोरों की मौत से मचा गांव में कोहराम

आजमगढ़-बरदह थाना क्षेत्र के पिलखुवा गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे पोखरे में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई जिससे गांव में कोहराम मच गया। पिलखुआ गांव निवासी 15 वर्षीय मो. कुरैश साह पुत्र मो. हारून, 16 वर्षीय मो. सुहैल पुत्र मुनौव्वर साह, 15 वर्षीय रिजवान पुत्र करीम व आठ वर्षीय नदीम पुत्र अनवर शुक्रवार को विद्यालय नहीं गए थे। चारों घर से करीब 11 बजे घर से करीब आधा किलोमीटर दूर प्रमोद यादव के पोखरा में नहाने के लिए चले गए । बताया जा रहा है की मो. कुरैश साह पहले नहाने के लिए पानी में कूदा और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए चचेरे भाई मो. सुहेल व रिजवान भी पोखरे में कूद गए। एक दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनो डूब गए। किनारे खड़े एक अन्य किशोर ने काफी देर तक उनके बाहर न निकलने पर भाग कर ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने तीनो को पोखरे से बाहर निकाल कर आनन फानन में अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सक ने तीनो को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ लालगंज अजय यादव, एसडीएम र्मािर्टनगंज, थानाध्यक्ष बरदह दिनेश यादव यादव भी मौके पर पंहुचे और जानकारी ली। परिजनों की गुजारिश पर पुलिस ने शवों का पंचनामा बना कर सौंप दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक कुरैश के पिता विदेश में रहते है जबकि सुहेल,रिजवान के पिता राजगीर मिस्त्री है। इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *