पूर्णिया में बढ़ते ईंधन के दाम को लेकर भारत बन्द का जबरदस्त असर

पूर्णिया/ बिहार – बढ़ते डीजल , पेट्रोल और गैस के दाम कर कारण आज 10 सितंबर 2018 को भारत बंद की घोषणा कांग्रेस पार्टी और समर्थक दल ने किया है । जिसका जबरदस्त असर आज पूरे देश , बिहार और जिला पूर्णिया में दिखने को मिल रहा है । कांग्रेस पार्टी के साथ साथ बिहार के सभी समर्थक दल चाहे वो राजद, हो या पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी , माले हो या एनसीपी और भी जितने छोटे मोटे दल है सभी ने मिलकर वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुबह लगभग 9 बजे से ही सभी विपक्षी दल के नेता और समर्थक सड़को पर उतर कर आगजनी की और सड़कों को जाम कर दिया । बाजार के साथ साथ यातायात के सभी साधन , बस ऑटो , रिक्शा ,यहाँ तक कि बाइक और निजी कार चालको को भी सड़को पर चलने से रोक दिया । घर से निकले लोग जहाँ थे वहीं भारत बंद के असर के कारण फसे हुए है ।
पूर्णिया के मधुबनी बाजार से लेकर गिरजा चौक , जेल चौक, टैक्सी स्टैंड, आर अन साह चौक, बस स्टैंड, लाइन बाजार, गुलाब बाग कटिहार मोड़ सभी सड़को को विपक्षी पार्टियों और समर्थकों ने बंद करवा दिए । जिले के सभी निजी स्कूल और निजी संस्थान को जबरन बंद करवाया गया । निजी अस्पतालो का भी यही हाल है । पूर्णिया लाइन बाजार में स्थित सभी दवाई की दुकाने , जांच घर और डॉक्टर के निजी क्लीनिक को भी बंद कराया गया है। जिसका बुरा असर इलाज करा रहे मरीजो पर भी पड़ा है ।
बंद का असर इतना हो रहा है कि समर्थक तीर कमान और हसिया लेकर भी सड़क पर उतर गए है । जबकि इसका कोई मतलब नहीं बनता हैं । पूछने पर जबाब मिला की घर मे रखा हुआ था तो उठा ले आये । जिले के हर चौक चैराहे पर जिला प्रशासन मुस्तैदी से तैनात है । ताकि किसी तरह की घटना ना हो सके ।सबसे ज्यादा समर्थक और नेता की भीड़ तो आर एन साह चौक पर है । विपक्षी पार्टी समर्थक मिलकर मोदी के खिलाफ नारे बाजी कर रहे है ।

– पूर्णिया से शिव शंकर सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *